फर्जीवाड़े से चुनाव लड़ने के मामले में दिए आदेश

( 43764 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Mar, 15 09:03

वैर | अतिरिक्तमुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत अग्रवाल ने सरपंच सहित चार लोगों के खिलाफ चुनाव में फर्जी दस्तावेज का उपयोग करने का इस्तगासा थाने में दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
गांव गौगेरा भुसावर निवासी रेखा पत्‍‌नी बहादुर ने न्यायालय में वर्तमान सरपंच रीना कुमारी पत्‍‌नी मनोज कुमार जाटव निवासी आजनहेडा, सुशीला पत्‍‌नी मोहन सिंह निवासी रामनगर तत्कालीन प्रधानाध्यापक नवीन आदर्श उच्च प्राथमिक बाल विद्या मंदिर धंधावली करौली तथा प्रधानाध्यापक मदनमोहन उच्च माध्यमिक विद्यालय झारैडा हिण्डौन के खिलाफ अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें उल्लेख किया है कि पंचायती राज चुनाव 2015 में रेखा, रीना सुशीला ने सरपंच पद के लिए प्रस्तुत नामांकन में फर्जी टीसी मार्कशीट लगाई। इनके बारे में रिटर्निंग आफिसर से आपत्ति की। जिस पर रीना सुशीला ने दस्तावेजों को सही बताया तथा आरओ को धोखा दिया था। इस पर थाना भुसावर को मुकदमा दर्ज करने का आदेश एसीजेएम प्रशांत अग्रवाल ने दिए हैं।



© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.