स्वाइन फ्लू से एक और मौत
( 34301 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 15 09:03
भरतपुर | शहर के स्वाइन फ्लू पीड़ित एक और व्यक्ति की शुक्रवार को जयपुर में मौत हो गई। मृतक के घर मेडिकल टीम ने पहुंचकर लोगों को टेमी फ्लू की दवा दी है। वहीं दो लोगों के आरबीएम अस्पताल में सैंपल लिए गए हैं। नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि अनाह गेट निवासी 62 वर्षीय मोहनलाल जैन पुत्र जीतमल जैन खांसी-जुकाम से पीड़ित होने पर अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। उसने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। सीएमएचओ डॉ. हरेंद्र सिंह का कहना है कि मोहनलाल की पॉजीटिव रिपोर्ट मिली थी, लेकिन उसका पता नहीं चला है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.