आचार्य कलाप्रभसागरसूरि का अहमदाबाद भव्य नगर प्रवेश ३ मार्च को
( 34707 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 15 09:03
अहमदाबाद / गुजरात के महानगर अहमदाबाद की पावन धरा पर राष्ट्रसंत, भारत दिवाकर, अचलगच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य भगवंत गुणसागरसूरीश्वर म.सा. के पट्टालंकार राजस्थान-दक्षिण दीपक, साहित्य दिवाकर, सौम्य स्वभावी परम पूज्य आचार्य भगवंत कलाप्रभसागरसूरीश्वर महाराजा साहेब आदि ठाणा का ३ मार्च २०१५, मंगलवार को प्रातः शुभ मुहूर्त में भव्य स्वागत सामैया के साथ अहमदाबाद नगर प्रवेश होगा।
गुरूभक्त भुरेश सिंघवी ने बताया कि पूज्याचार्य श्री आर्यरक्षित जैन श्वेताम्बर दंताणी तीर्थ (सिरोही) नगर की धर्म धरा पर शासन प्रभावना करते हुए आबूरोड, उदयपुर, शामलाजी होते हुए मंगलवार को अहमदाबाद नगर में प्रवेश करेंगे। गुरू भगवंतों का स्वागत सामैया शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मणि नगर स्थित श्री अचलगच्छ जैन उपाश्रय पहुँचेगा, जहाँ पर आचार्य भगवंत का मांगलिक प्रवचन एवं स्वागत समारोह का आयोजन होगा। इस पावन अवसर पर आस-पास के क्षेत्रों सहित कई नगरों से सैकडों गुरूभक्त पधारेंगे। आचार्य भगवंत का अल्प प्रवास दो दिन स्थिरता रहेगा। इसके बाद अहमदाबाद से विहार कर ११ मार्च २०१५ को वडोदरा पधारेंगे। दो दिन अल्प प्रवास करके मुंबई की तरफ विहार करेंगे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.