राज्य सरकार की ढिलाई पर सवाल उठाए
( 39937 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Feb, 15 10:02
अहमदाबाद । गुजरात हाई कोर्ट ने सूबे में स्वाइन फ्लू से हो रही मौतों पर राज्य सरकार की ढिलाई पर सवाल उठाए हैं। उसने कहा है कि लोग मर रहे हैं और सरकार उदास है। यही नहीं उच्च न्यायालय ने गरीबों का मुफ्त इलाज नहीं करने वाले प्रदेश के निजी अस्पतालों को सील करने का आदेश दिया है।
इस मामले में दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य कार्यकारी न्यायाधीश वीएम सहाय ने प्रदेश के मुख्य सचिव को सभी मामलों को देखने, जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, महानगर पालिका आयुक्त से वीडियो कांफ्रेंसिंग करके नियमित रूप से बीमारी की मॉनिट¨रग करने का निर्देश दिया। साथ ही निजी व सरकारी अस्पतालों में हो रहे उपचार पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.