सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

( 39014 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Feb, 15 10:02

अहमदाबाद । बरवाला-धंधुका रोड पर आज एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। वहीं, तीन घायल हो गए। अहमदाबाद के खोडियारनगर में रहने वाले पटेल परिवार के 10 सदस्य कार में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने सावरकुंडला जा रहे थे। इसी बीच दोपहर के लगभग साढ़े तीन बजे कार एक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में 4 महिलाएं, दो बच्चे और एक युवक शामिल है। वहीं, एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.