हमला कर एक लाख रुपए लूटे
( 32350 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 15 10:02
कामां | ग्राम सेवा सहकारी समिति इंद्रोली में कार्यरत सचिव अनुपसिंह ने गांव के ही पांच-छह नामजद अन्य लोगों के खिलाफ हथियारों के बल पर हमला कर मारपीट करने तथा एक लाख रुपए लूट ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला थाने में दर्ज कराया है। ग्राम सेवा सहकारी समिति इंद्रोली में कार्यरत सचिव अनुपसिंह गुर्जर निवासी कनवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे वह अपने कार्यालय में काम कर रहा था। तभी एक राय होकर कैलाश, बिज्जन, मंगल पुत्र फतेहराम, चेतराम, नहना निवासी इंद्रोली तथा तीन-चार अन्य लोगों ने हमला कर दिया और बदमाश एक लाख रुपए लूट ले गए।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.