जेटली के बजट भाषण का इनपुट लीक
( 76035 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 15 07:02
नई दिल्ली । पेट्रोलियम मंत्रालय जासूसी कांड में बड़ी कार्र्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को ऊर्जा क्षेत्र की शीर्ष कंपनियों के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दो एनर्जी कंसलटेंट प्रयास जैन और पूर्व पत्रकार शांतनु सैकिया की भी गिरफ्तारी हुई है। इनके कब्जे से कई अहम दस्तावेजों के साथ-साथ वित्त मंत्री के आगामी बजट भाषण में शामिल होने वाले नेशनल गैस ग्रिड से जुड़े कुछ इनपुट भी मिले हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जासूसी का यह मामला वित्त, कोयला और ऊर्जा मंत्रालय तक फैला दिख रहा है।
क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने निजी कंपनियों के अधिकारियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अनिल अंबानी की एडीएजी के डीजीएम ऋषि आनंद, आरआईएल के मैनेजर शैलेष सक्सेना, एस्सार ऑयल के डीजीएम विनय कुमार, जुबिलेंट एनर्जी के सीनियर एक्जीक्यूटिव सुभाष चंद्र, केयर्न्स के डीजीएम केके नायर को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में ये बड़ी गिरफ्तारियां मानी जा रही हैं। शनिवार को कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) अशोक चांद के अनुसार, निजी कंपनियों के अधिकारियों के ठिकानों पर छापे के दौरान चुराए गए दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनके खिलाफ चोरी के दस्तावेज खरीदने और आपराधिक षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक कुल 12 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.