श्री पदमप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर, पायडा जैन संतों का हुआ भव्य मंगल प्रवेश

( 42755 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 15 22:02

उदयपुर, श्री पदमप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर पायडा में प्रातः 9 बजे परम पुज्य समाधी सम्राट आचार्य श्री अभिनन्दन सागर जी के सुयोग्य शिष्य मुनि श्री धेर्य सागर जी महाराज एवं प्रखर वक्ता बालयोगिनी आर्यिका रत्न सुभषणमति माताजी ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश बोहरा गणेश जी चौराहा से भव्य शोभायात्रा के साथ पदमप्रभु मंदिर पायडा में सम्पन्न हुआ। गुरू की अगवानी में गुरूभक्तों द्वारा गुरू चरणों में पादपक्षालन किया गया। मीडिया प्रभारी संजय गुडलिया ने बताया कि संतों ने मंदिर पहुंच कर पंचामृत अभिषेक एवं शांतिधारा एवं नित्य नियम पुजन सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर आर्यिका सुभूषणमति माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि जिस कार्य में मनोयोग होता एवं मन वचन काय से जो कार्य किया जाता है वह कार्य अवश्यमेव सफलता को प्राप्त होता है। अध्यक्ष रमेश पदमावत ने बताया कि 19 अपे*ल से 26 अप्रेल 2॰15 तक होने वाले पंचकल्याण महोत्सव के मुख्य पात्रों का चयन 22 फरवरी को सांवलिया गार्डन, युनिवर सिटी रोड पर किया जायेगा।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.