12 कब्रों वाला रेस्टोरेंट

( 37647 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 15 09:02

अहमदाबाद । आपने दुनिया भर में एक से बढ़कर एक और विचित्राओं से भरे रेस्टोरेंट के बारे में सुना होगा। लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है, जिसकी कल्पना भी आसान नहीं। जी हां, यह रेस्टोरेंट एक पुराने कब्रिस्तान में बना हुआ है। इस बारे में रेस्टोरेंट के मालिक कृष्णन कुत्तिका कहना है कि कब्रिस्तान में रेस्टोरेंट बनाने से उनका बिजनेस खिल उठा है।

पूरे गुजरात में 'न्यू लकी रेस्टोरेंट' के नाम से प्रसिद्ध इस रेस्टोरेंट के अंदर 12 कब्र हैं और इनके अगल-बगल ही ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। रेस्टोरेंट खुलते ही साफ-सफाई के बाद सबसे पहले इन कब्रों पर फूल और चादर चढ़ाई जाती है। रेस्टोरेंट के साथ इन कब्रो को भी सजाया गया है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.