मुनि राकेश ठाणा-3 का चातुर्मास उदयपुर में

( 34251 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jan, 15 21:01

उदयपुर, शासन श्री मुनि राकेश कुमार का वर्ष 2॰15 का चातुर्मास उदयपुर में होगा। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कानपुर उत्तर प्रदेश में हुए भव्य 151व मर्यादा महोत्सव के अवसर पर आचार्य श्री महाश्रमण ने शासन श्री मुनि राकेश कुमार जी, मुनि श्री सुधाकर जी एवं मुनि श्री दीफमार जी का वर्ष 2॰15 का चातुर्मास उदयपुर में करने का निर्देश प्रदान किया है। मुनि श्री राकेश कुमार जी वर्तमान में दिल्ली में बिराज रहे है। शीघ्र ही पैदल विहार करते हुए उदयपुर में पहचेगें। मुनि राकेश कुमार जी का उदयपुर में 2॰12 का चातुर्मास हो चुका है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.