खुशियों तक पहुंचने वाले रास्ते का पता

( 32764 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 15 10:01

जब मनचाहा कुछ न हो तो यहां ढूंढें खुशियां अगर आप शांत रहना चाहते हैं तो आपका शरीर भी शांत रहेगा कुछ नया करने से ही खुशी मिलेगी बच्चों को सिखाइए क"िनाइयों का मुकाबला करना। बहुत छोटे-छोटे सूत्र हमें जिंदगी के बड़े सबक सिखा सकते हैं। अमेरिकन साहित्यकार हेमिंग्वे के ऐसे ही सूत्र वाक्यों में जिंदगी का फलसफा छिपा है। यह जरूरी नहीं है कि सारी चीजें हम अपने अनुभवों से ही देखें, दूसरों के अनुभवों से गुजरकर भी हम जीवन के सत्य और छाया से रूबरू हो सकते हैं। साहित्य और कला इसमें हमारी मदद करते हैं। दिग्गज साहित्यकारों ने जीवन के विभिन्न पक्षों को हमारे सामने रखने का फ्रयास किया है। इन्हीं में से एक हैं अमेरिकन साहित्यकार अर्नेस्ट हेमिंग्वे। उन्होंने जिंदगी में जोखिम उ"ाए और तरह-तरह के अनुभव हासिल किए। तब ऐसे सूत्र निकाले जो सभी के लिए उपयोगी हो सकते हैं। किसी भी फलसफे को सतही तौर पर देखने के बजाय उन्होंने गहराई में जाकर उसे समझा और फिर दुनिया के सामने रखा। चूंकि वे जिंदगी के कड़वे-मी"s अनुभवों से गुजरे थे, तो चीजों के यथार्थ को भली-भांति जान पाए थे। इसी सत्य को उन्होंने अपनी रचनाओं में भी उद्घाटित किया। उनके कुछ बेहतरीन सूत्र वाक्यों को देखें तो इनके गहरे अर्थ हमारे जीवन का मार्गदर्शन कर सकते हैं। हेमिंग्वे का एक वाक्य है सबसे आसान जवाब है कि मैं कर रहा हूं। इस वाक्य का अर्थ यही है कि अगर किसी काम में लगे हैं तो उसे निष्कर्ष पर पहुंचाने के बारे में सोचें, बीच में अटकाए न रखें कि अभी तो हम उसे कर रहे हैं। अगर किसी के सामने फ्रस्ताव रखने के बारे में सोच रहे हैं तो आगे बढ़कर तुरंत अपनी बात कहना चाहिए। ऐसा करने का फायदा यह है कि अगर कोई इस फ्रस्ताव से सहमत नहीं हुआ तो भी कयास लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। अगर लगता है कि कोई खास तरह की नौकरी के पीछे जाना चाहिए तो रुकिए नहीं, उसका पीछा कीजिए। बै"s रहने से केवल असफलता ही फ्राप्त करेंगे या उससे भी बुरा ही होगा। इस तरह आप कहीं नहीं पहुंचने वाले। उस व्यक्ति के साथ किसी भी यात्रा पर मत जाइए जिससे आप प्यार नहीं करते। यह हेमिंग्वे का मशहूर सूत्र वाक्य है। जब आप किसी से फ्रेम नहीं करते तो उसके साथ छुट्टी मनाने से चिढ़ और खीझ ही महसूस होगी। ऐसी किसी भी यात्रा में आप समय को व्यर्थ गंवाता हुआ ही पाएंगे। आप रुचियां बांट नहीं पाएंगे और पूरे रास्ते बोरियत ही महसूस करेंगे। साथ अच्छा हो तो यात्रा का आनंद दुगुना हो जाता है। इसलिए इस बात को हमेशा याद रखें कि जिनसे पटरी नहीं बै"ती है उनके साथ यात्रा भी नहीं की जा सकती। जिनसे आप फ्रेम करते हैं, वे लोग आपके जीवन में आते और जाते रहेंगे लेकिन उनका फ्रभाव आपके जीवन पर हमेशा बना रहेगा। भले ही उन फ्रियजनों में दादी हो या फिर टीचर या फिर बचपन का कोई मित्र। इस बात के आकलन के कोई मायने नहीं हैं कि किस व्यक्ति का कितना फ्रभाव रहा लेकिन जिन्हें आप फ्रेम करते हैं, उनका फ्रभाव आप पर जरूर रहता है। इस तरह कोई भी तो आपसे दूर नहीं जाता बल्कि आपके भीतर हमेशा बना रहता है। जिनसे भी आप प्यार करते हैं उनकी भूमिका आपके जीवन में बनी रहेगी। कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसे जीवन में कोई चोट न पहुंची हो। हर किसी के जीवन में खराब दौर आता है, मुश्किलों भरा वक्त आता है। लेकिन उस दौर में आत्मविश्वास रखकर क"िनाइयों से आगे निकलने पर आप खुद को मजबूत बनाते हैं और भविष्य की चुनौतियों का मुकाबला करने की योग्यता हासिल करते हैं। चुनौतियों के बीच से निकलें और मजबूत बनें। मुश्किलें आपको आगे बढ़ने का रास्ता भी सुझाती हैं। जैसे-जैसे आप जीवन में आगे बढ़ते हैं, दुख की बात है कि आपको जिंदगी में बहुत-सी चीजें बकवास नजर आती हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.