GMCH STORIES

पक्षियों की रक्षार्थ आगे आए,  वैदिक धर्म निभाए : विनोद बंसल आर्य समाज सन्त नगर ने घर.घर पहुंचाए पक्षी पेय.जल पात्र ;(परिंडे)

( Read 20128 Times)

04 May 19
Share |
Print This Page
पक्षियों की रक्षार्थ आगे आए,  वैदिक धर्म निभाए : विनोद बंसल आर्य समाज सन्त नगर ने घर.घर पहुंचाए पक्षी पेय.जल पात्र ;(परिंडे)

दिल्ली की चिल.चिलाती धूप की तपिश से पक्षियों को कुछ राहत पहुंचाने हेतु आर्य समाज सन्त नगर द्वारा आज पक्षी पेय.जल पात्र ;परिंडेद्ध वितरित किए गए। दक्षिणी दिल्ली के सन्त नगर में घर.घर जाकर एक एक परिंडा देकर निवेदन किया गया कि गृह स्वामी इन परिंडों में जल भर कर ऐसे स्थान पर रखें जहां अधिकाधिक पक्षी आसानी से पेय.जल ग्रहण कर सकें। वितरण से पूर्व एक यज्ञ का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि वेदों में बलि.वैश्वदेव यज्ञ का विधान उन सभी प्राणियों के कल्याण के लिए ही किया गया है जो मानवों से इतर हैं। उनकी रक्षाए संरक्षण व संवर्धन हम सभी का परम कर्तव्य है। यूं तो हिंदू समाज द्वारा पक्षियों को दाना.पानी व अन्य संरक्षण देने की परंपरा अनादिकाल से चली आ रही है किन्तु गत कुछ दशकों में तेजी से बढे औद्योगिकीकरणए सड़कों पर बढ़ते वाहन व अंधाधुंध कटते हुए वृक्षों से बढे प्रदूषण तथा धटते परम्परागत जल संरक्षण श्रोतों ने घर.घर में परिंडों की महत्ता को और बढ़ा दिया है।

वैदिक विदुषी दर्शनाचार्या विमलेश आर्या के नेतृत्व में सम्पन्न यज्ञ व परिंडा वितरण कार्यक्रम में आर्य समाज मन्दिर के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सूदए संरक्षक विजय कौशिकए संजीव कुमारए श्रीमती हितेशए पार्वती देवी व नन्हा बालक नील सहित अनेक लोग सामिल थे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like