GMCH STORIES

बाल कवि सम्मेलन

( Read 1062 Times)

13 Oct 24
Share |
Print This Page
बाल कवि सम्मेलन

कोटा / श्री करणी नगर विकास समिति गोवर्धनपुरा में रविवार को आयोजित बाल कवि सम्मेलन में साहित्यकारों जहां बालकोंनकी रुचि के अनुरूप रचनाएं प्रस्तुत की वहीं बाल कवियों ने स्वरचित काव्य पाठ कर सबको अचंभित कर दिया। कमल, गोविंद, कपिल,अजय और हरीश ने त्योहारों का देश हमारा, मां, झांसी की रानी , चिड़िया आदि विषयों पर कविताएं प्रस्तुत की। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री जितेन्द्र निर्मोही ने की। मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर शर्मा "रामू भैया " थे। साहित्यकारों में विजय जोशी, योगीराज योगी, विष्णु शर्मा हरिहर, महेश पंचोली जी डॉक्टर अपर्णा पांडेय, डॉक्टर वैदेही गौतम, श्यामा शर्मा, डॉक्टर हिमानी, डॉक्टर संगीता जोशी द्वारा प्रस्तुत कविताओं ने खूब बालकों को खूब गुदगुदाया। कई कविताएं तो बच्चें भी साथ साथ गुनगुनाने लगे।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन मंत्र के साथ मां शारदे के  चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समिति की ओर  से अतिथियों का सम्मान और स्वागत करते हुए संयोजिका सुमन भंडारी ने  बताया कि यह संस्था लगभग 40 वर्षों से असहाय, निराश्रित बालकों की सेवा में रत है। वर्तमान में संचालित छात्रावास में तीन वर्ष से लेकर 17,18 वर्ष  तक के छात्र यहां पर रहते हैं।  उन्होंने बताया कि साहित्य और पर्यटन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में विकास सुमन प्रथम, अजय मेहरा द्वितीय, जय मेहरा तृतीय और वरिष्ठ वर्ग में कपिल राज प्रथम, रोहित बैरवा द्वितीय और हरिशंकर मजूमदार तृतीय स्थान पर रहे। बच्चों को उपहार स्वरूप बाल साहित्य भेंट किया गया। संचालन करते हुए संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम के संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने आभार व्यक्त कर बताया कि बाल साहित्य मेलों के आयोजन से करीब 1500 छात्र - छात्राओं को जोड़ा जा कर साहित्य के प्रति चेतना जागृत की गई है,। कार्यक्रम में श्रद्धा वृद्धाश्रम के वृद्धजन भी मौजूद रहे। संस्था पधाधिकारी तरु लता, महेश और श्रीमती विष्णु ने कार्यक्रम में सहयोग किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like