मठ ख्याला में महाशिवरात्रि कामेला 17 फरवरी को
( Read 41052 Times)
14 Feb 15
Print This Page
पश्चिमी राजस्थान की आस्था के केन्द्र मठ ख्याला में महाशिवरात्रि कामेला 17 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। साथ ही भव्य रात्रि जागरण का भी आयोजन रखा गया है।
जुगतसिंह रावतरी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इसवर्ष 15 फरवरी को मठ ख्याला की शाखा बाडमेर में रात्रि जागरण, 16 को सुबह
महंत गुरु गोरखनाथ शोभायात्रा के साथ बाडमेर से रवाना होंगे। उनका म्याजलार पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। 16 की शाम ग्राम दव स्थित सच्चानाथ का पालिया में रात्रि जागरण होगा। 17 फरवरी की सुबह महंत गोरखनाथ शोभायात्रा के साथ दव से मठ ख्याला के लिए प्रस्थान करेंगे। जहांपर श्रद्धालुओं द्वारा अभिनंदन किया जाएगा।
17 की शाम रात्रि जागरण रखागया है। 18 फरवरी की सुबह महंत गुरु गोरखनाथ समाधी स्थलों पर गुरुजनों कीपूजा अर्चना कर अमन चैन की कामना करेंगे। जिसके पश्चात महंत सिंहासन परविराजेंगे तथा उन्हें स्वर्णमुकुट पहनाया जाएगा। इस दौरान बडी संख्या में
दूर दराज से श्रद्धालु आएंगे। मेले की व्यवस्था के लिए अलग-अलग टोलियांबनाई है जो आने वाले यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे।
This Article/News is also avaliable in following categories :