उदयपुर 17 दिसम्बर: भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. महिपाल सिंह देवड़ा को चतुर्थ आईईईई अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 'आईसीटी बिजनेस इंडस्ट्री एवं गवर्नमेंट 2024' में प्रतिष्ठित शोध मार्गदर्शक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। यह संगोष्ठी 13-14 दिसंबर 2024 को इंदौर में कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ़ इंडिया, एसोसिएशन ऑफ़ कंप्यूटर मिशनरीज और सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ़ अप्लाइड साइंसेज द्वारा आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में एशिया और अफ्रीका के नौ देशों के शोधार्थियों ने भाग लिया, और 294 शोध पत्रों का वाचन एवं प्रस्तुतीकरण 16 तकनीकी सत्रों में हुआ। इनमें से दो तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता डॉ. देवड़ा ने की। इस सफलता पर बी.एन. संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ. महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ और यूनिवर्सिटी कुलसचिव डॉ. एन एन सिंह राठौड़ ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।