नई दिल्ली । जानी मानी पत्रकार लेखिका और राजस्थान चेम्बर ओफ़ कॉमर्स की मानद संयुक्त सचिव अनुभा जैन को ग्लोबल पीस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट और अंतरराष्ट्रीय संगठन द विट्टी गॉसिप द्वारा दी ग्लोबल वुमन फिनपावरमेंट एक्सीलेंस इंटरनेशनल अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय वर्चुअल अवार्ड सेरेमनी में यह अवार्ड दिया गया।
अनुभा का चयन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नामांकन के लिए गठित जूरी सदस्यों द्वारा सशक्त महिला श्रेणी में किया गया।
इसी कड़ी में 17 अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजे जा चुके जयपुर के एडवोकेट पवन ऐंचारा, चैयरमेन जीवन ज्योति संस्थान को उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय्रा ग्लोबल प्राइड पीस एंड नोबिलिटी अवार्ड दिया गया ।
इस अवसर पर बोलते हुये अनुभा जैन ने कहा कि पितृसत्तात्मक व्यवस्था और लैंगिंक असमानता के चलते आज महिलाओं का सशक्त होना बेहद महत्वपूर्ण बन जाता है। यह देखा गया है जहां महिलाओं को नेतृत्व व अन्य जिम्मेदारियां व्यवसायिक तौर पर दी गयी हैं तो परिणाम बेहद अच्छे तथा समाज ही नहीं बल्कि देश को स्थायी दिशा में बढ़ाने वाली साबित हुये हैं।
बौद्धिक कार्यो से जुड़े लोगों को अपने कार्य क्षेत्र में असाधारण एवं उत्कृष्ठ योगदान एवं प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने वाली अन्तर्राष्ट्रीय संस्था विटी गॉसिप एसोसिएशन द्वारा अवार्ड सेरेमनी में विभिन्न देशों के 40 लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें भारत, कनाडा, फिलीपींस, ग्रीस, वियतनाम, यूएसए, जापान, सिंगापुर, मोरक्को, साउथ अफ्रीका, इथोपिया, जर्मनी, क्रोएशिया, बांग्लादेश आदि 14 देशों के प्रतिभागी व विभिन्न श्रेणियों से जुड़ी जानी मानी हस्तियां सम्मिलित रहीं।
काठमांडू नेपाल से 5 बार गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर दिनेश सुनार, कनाडा से लाइफ कोच नादिया मांजी, मिनिस्टरी ऑफ एज्युकेशन एंड रिलिजियस अफेयर ग्रीस से शिक्षाविद रानीया लैंपू, किंगडम ऑफ सउदी अरेबिया से डा.संजीवनी गंगवानी, लंदन से डा.डेजरी रिचर्डसन आदि को अलग अलग वर्गों में पुरूस्कृत किया गया। डा.सुप्रिया पाठक ने अवार्ड सेरेमनी का बखूबी संचालन किया।