हनुमानगढ़। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023-24 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। टिब्बी के गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र, नगद राशि, स्मृति चिन्ह और साहित्य सामग्री वितरित की गई । जिला स्तर की मैरिट लिस्ट में विद्यालय स्तर पर जिले में सिलवाला खुर्द के दशमेश पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा दीक्षा जान्दू पुत्री कुलदीप जान्दू निवासी तलवाड़ा झील ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस परीक्षा में जिले के 229 विद्यालयों के 12073 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा के अंतर्गत मानवीय मूल्यों के सांस्कृतिक चेतना के विकास के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है। यह परीक्षा विभिन्न राज्यों में नौ भाषाओं में विगत 24 वर्षों से श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में एक लाख से अधिक स्कूलों में होती रही है। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के अध्यक्ष प्रधानाचार्य रामकुमार सारस्वत, मुख्य अतिथि बालदान चारण, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य रोहिताश चुघ, जिला संयोजक हरिराम सुथार, बृजलाल सुथार एवं जयनारायण कौशिक मौजूद रहे।