GMCH STORIES

जिले में आज से कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू

( Read 122425 Times)

01 Mar 21
Share |
Print This Page
जिले में आज से कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू

हनुमानगढ़। जिले में 1 मार्च से कोविड-19 टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होगा, जिसमें 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिक तथा 45 से 59 वर्ष तक के सूचीबद्ध गम्भीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का टीकाकरण करवाया जायेगा। इसके लिए जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग एवं जनप्रतिनिधियों ने पूरी तैयारी कर ली है।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि 1 मार्च से जिले में कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण का प्रारंभ किया जायेगा। इस चरण के सबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीन दिशा-निर्देशों के तहत् 60 वर्ष या उससे अधिक तथा 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की उम्र के ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन सभी का टीकाकरण किया जायेगा। जिले में 2 लाख 3 हजार 711 नागरिकों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। लाभार्थी की उम्र की गणना का आधार 1 जनवरी 2022 निर्धारित किया गया है।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि 45 से 59 वर्ष की उम्र के जटिल बीमारियों से ग्रसित उन्हीं व्यक्तियों के टीके लगाए जा सकेंगे, जो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सूचीबद्ध 20 बीमारियों में से ग्रस्त होंगे। ऐसे मरीज को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रक्टिनर्स (आरएमपी) स्तर से जारी चिकित्सकीय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। इन अनिवार्य चिकित्सकीय डॉक्यूमेंट के बिना व्यक्ति को इस चरण में टीकाकरण की सुविधा नही मिलेगी। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने अपील करते हुए बताया कि जिला कलेक्टर महोदय समेत हम तमाम अधिकारियों, हैल्थ वर्कर्स, फ्रन्ट लाइन वर्कर्स एवं कर्मचारियों ने टीका लगवाया है। इसके अलावा जिले के तमाम बड़े प्राइवेट डॉक्टरों ने टीका लगाया है। आप आप भी निसंकोच कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाएं।
आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन जिले में 23 साइट बनाई गई है। इनमें खण्ड हनुमानगढ़ में टाउन स्थित एमजीएम जिला अस्पताल, जंक्शन स्थित कैनाल कॉलोनी चिकित्सालय, सीएचसी धोलीपाल, पीएचसी मक्कासर, खण्ड भादरा में सीएचसी छानीबड़ी, सीएचसी भादरा, पीएचसी नेठराना, पीएचसी भिरानी, पीएचसी कलाना, पीएचसी घेउ, खण्ड नोहर में सीएचसी नोहर, सीएचसी रामगढ़, पीएचसी मन्दरपुरा, खण्ड नोहर में सीएचसी गोलूवाला, सीएचसी पीलीबंगा, पीएचसी जाखड़ावाली, खण्ड रावतसर में सीएचसी पल्लू, सीएचसी रावतसर, खण्ड संगरिया में सीएचसी संगरिया, पीएचसी मालारामपुरा, खण्ड टिब्बी में सीएचसी टिब्बी, पीएचसी सिलवालाखुर्द तथा पीएचसी सूरेवाला पर टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज में वोटर आईडी कार्ड अथवा आधार कार्ड साथ ले जाना होगा। साइट पर तत्काल रजिस्ट्रेशन कर उसी समय टीका लगाया जायेगा। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like