15 मिनट में पूरी बैटरी चार्ज करने वाली प्रौद्योगिकी
( Read 40326 Times)
24 Feb 16
Print This Page
नई दिल्ली तेजी से उभरते स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में आज सुपर वॉक फ्लैश प्रौद्योगिकी पेश की जो मोबाइल की पूरी बैटरी महज 15 मिनट में चार्ज करने में समर्थ है। साथ ही कंपनी ने तस्वीर को स्थिर करने वाला स्मार्टसेंसर भी पेश किया। ओप्पो के वैश्विक उपाध्यक्ष स्काई ली ने कहा, ''हम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इन जबरदस्त प्रौद्योगिकियों को आपके साथ साझा करते हुए बहुत उत्साहित हैं।’’
कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, सुपर वॉक फ्लैश चार्ज, ओप्पो द्वारा 2014 में पेश वॉक फ्लैश चार्ज का सुधरा हुआ संस्करण है। इस समय दुनिया में 1.8 करोड़ उपभोक्ता पूर्व में पेश वॉक फ्लैश चार्ज का उपयोग कर रहे हैं। वहीं सुपर वॉक फ्लैश चार्ज केवल 15 मिनट में 2500एमएएच की बैटरी पूरी तरह से चार्ज कर देता है। ओप्पो द्वारा दूसरी पेशकश स्मार्टसेंसर इमेज स्टैबलजैशन है जो मोबाइल के हल्का से हिलने पर भी स्थिर और साफ तस्वीर खींचने की सहूलियत देता है। यह स्मार्टसेंसर महज 15 मिलीसेकेंड में तीनों धुरियों- पिच, मोड़ और सबसे महत्वपूर्ण रोल पर तस्वीर को स्थिर करने में समर्थ है।
This Article/News is also avaliable in following categories :