उदयपुर। फिल्म संघर्षसमिति द्वारा रविवार 15 अप्रेल को शोर्यगढ में आयोजित किये जाने वाले द्वितीय अशोक सिने अवार्ड के विजेताओं को प्रदान की जाने वाली शानदार ट्रॅाफी का सिटी पैलेस में श्रीजी अरविन्दसिंह मेवाड ने अनावरण किया। सिने अवार्ड के मुख्य अतिथि अरविन्दसिंह मेवाड एवं पीचीएचईडी मंत्री सुशील कटारा होंगें।
समिति के राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने बताया कि आज शाम को श्रीजी द्वारा ट्राॅफी के किये गये अनावरण के बादश्रीजी को कार्यक्रम के बारें में जानकारी दी गई। समिति के सदस्यों ने श्रीजी को शहर में फिल्मसिटी खोलने की संभावनाओं के बारें में बताया एवं उनसे आग्रह किया कि वे भी इस सन्दर्भ में प्रयासों में सहयोग करें ताकि शहर में रोजगार,पर्यटन एवं सरकारी राजस्व में वृद्धि हो सकें।
सूर्यप्रकाश सुहालका ने बताया कि इस कार्यक्रम में फिल्म व टेलिविजन क्षेत्र् से जुडी शहर की अनेक नामचीन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर घन८याम शर्मा,बिन्दु शर्मा, शालिनी भटनागर, कुणाल चुघ,संतोष कालरा, नितिन जोशी,सूर्यप्रकाश सुहालका, प्रदीप कालरा,हिमांशु वर्मा, दीपक गोहरानी, रेणु चौहान उपस्थित थे।
Source :