स्थानीय बलदेव नगर में समाज सेवी हरी सिंह सोढा के निवास पर रावणा राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल के नेतृत्व में बिहार व उडीसा के राज्यपाल महामहिम सतपाल मालिक का भव्य स्वागत किया गया एवं समाज के प्रतिनिधियों द्वारा रावणा राजपूत समाज की प्रदेश स्तरीय 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सुपुर्द किया गया सभा को संबोधित करते हुए रावणा राजपूत समाज के जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सतपाल जी मालिक किसानों के मसीहा हैं उन्होंने कई किसान आंदोलनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है एवं रावणा राजपूत समाज को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व दिलाने की बात कही सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल ने कहा कि रावणा राजपूत समाज आपसे बहुत उम्मीद रखता है आपका लंबे समय का राजनीति का अपना अनुभव है एवं वर्तमान में आप सावैधानिक पद पर हो आप राजस्थान की मुख्यमंत्री को हमारे समाज का 11 सूत्री मांग पत्र सुपुर्द कर इस पर उचित कार्यवाही करावे एवं यदि हमारी मांगों पर राजस्थान सरकार सहमति प्रदान करती हैं तो निश्चित तौर पर इसका फायदा आने वाले विधानसभा के चुनाव में होगा व राज्य सरकार द्वारा मेजर दलपत सिंह देवली को पाठ्यपुस्तक में प्रकाशित करने पर सरकार का आभार प्रकट किया एवं उन्होंने कार्यक्रम में पधारे यूआईटी चेयर पर्सन प्रियंका चौधरी का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपने यूआईटी के द्वारा समाज के लिए 5 बीघा जमीन बालिका छात्रावास हेतु देने का प्रस्ताव पास करवाया. कार्यक्रम का सफल संचालन जिला मंत्री हरि सिंह राठौड़ ने किया .यह रहे कार्यक्रम में मौजूद हरी सिंह सोढा पुरुषोत्तम सिंह सोढा लक्ष्मण सिंह सोढा नगर अध्यक्ष अमोलक सिंह दहिया युवा प्रदेश उपाध्यक्ष भाखर सिंह सोनडी ग्रामीण अध्यक्ष दुर्जन सिंह गुडीसर युवा जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पवार अध्यक्ष मोटर मैकेनिक यूनियन नरपतसिह मौसेरी जिला कोषाध्यक्ष लिखम सिंह गोयल बाबू सिंह चौहान बाबू सिंह भाटी जसोल पार्षद बादल सिंह दहिया मैजर दलपत शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार शहर महामंत्री दुर्जनसिह भाटी कोषाध्यक्ष मनोहरसिह मेडतिया भवानीसिह लखाणी आदि सैकड़ों समाज बन्धु मौजुद रहे
Source :