उदयपुर : भारत की एकमात्र और विश्व की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने अपने डिजिटल-फर्स्ट लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट सिस्टम ‘जिंक फ्रेट बाजार’ की शुरुआत कर मेटल लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में एक नई क्रांति का सूत्रपात किया है। यह अभिनव प्लेटफॉर्म ग्राहकों को प्रीमियम गुणवत्ता वाले जिंक उत्पादों की आसान और सुगम पहुंच प्रदान करता है।
पूर्व में ग्राहकों को जिंक खरीद में लॉजिस्टिक्स और शिपमेंट ट्रैकिंग के लिए कई माध्यमों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे कार्यों में जटिलता और असुविधा उत्पन्न होती थी। इस नई व्यवस्था में लाइव ट्रैकिंग, लॉजिस्टिक्स प्लानर, बिडिंग टूल और लॉजिस्टिक्स सर्विस पार्टनर जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह प्लेटफॉर्म एंड-टू-एंड डिजिटल समाधान के रूप में कार्य करता है, जो ग्राहकों को सशक्त बनाते हुए उनकी आवश्यकताओं को केंद्र में रखकर डिजाइन किया गया है।
सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा, “हमने हमेशा ग्राहक अनुभव को प्राथमिकता दी है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम तकनीक-सक्षम और सहज खरीद प्रक्रिया की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा रहे हैं, जिससे भविष्य के लिए एक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण सुनिश्चित होगा।”
यह प्लेटफॉर्म स्पेशल हाई-ग्रेड जिंक, हाई ग्रेड जिंक, प्राइम वेस्टर्न जिंक, डाई कास्टिंग एलॉय, और इकोजेन जैसे एलएमई-पंजीकृत जिंक उत्पादों की उपलब्धता के साथ एकीकृत है। इकोजेन एशिया का पहला लो-कार्बन ग्रीन जिंक ब्रांड है, जो रिन्यूएबल एनर्जी से निर्मित है और प्रति टन उत्पादन में 1 टन से भी कम कार्बन उत्सर्जन करता है।
हिन्दुस्तान जिंक भारत के प्राइमरी जिंक बाजार का लगभग 75% हिस्सा रखती है। कंपनी को एसएंडपी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2024 द्वारा लगातार दूसरे वर्ष मेटल और माइनिंग श्रेणी में विश्व की सबसे सस्टेनेबल कंपनी के रूप में मान्यता मिली है। यह नवाचार, संचालन उत्कृष्टता और अग्रणी ईएसजी प्रथाओं का प्रमाण है।
कंपनी 2050 तक नेट ज़ीरो एमिशन प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ 2.41 गुना वाटर पॉजिटिव है और अपने सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों से अब तक 1.9 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला चुकी है।
हिन्दुस्तान जिंक न केवल भारत बल्कि 40 से अधिक देशों में नवाचार-प्रधान सेवाएं देकर मेटल्स की सतत आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है, और ऊर्जा परिवर्तन के इस दौर में एक सस्टेनेबल भविष्य की दिशा में नेतृत्व कर रही है।