(mohsina bano)
ग्वालियर। ऐतिहासिक जय विलास महल में प्रोफेसर अमेरिका सिंह का भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर महल के निदेशक श्रीमती गायत्री जी से उनकी मुलाकात हुई। महल के अद्वितीय स्थापत्य और शाही भव्यता को देखकर वे अत्यंत प्रभावित हुए। प्रो. सिंह ने कहा कि जय विलास महल भारतीय संस्कृति और इतिहास की अमूल्य धरोहर है, जिसे हर भारतीय को देखना चाहिए।
उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक स्थल पर आकर भारतीय विरासत को समझें और इससे जुड़ें। महल में स्थित भव्य झूमर, शाही दरबार और संग्रहालय की दुर्लभ वस्तुओं ने उन्हें खास आकर्षित किया। प्रो. सिंह ने ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की आवश्यकता को बताया, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने अतीत को जान सकें।
इस यात्रा से निश्चित ही ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोगों में अपने अतीत के प्रति सम्मान की भावना जागृत होगी।