GMCH STORIES

विक्रांत यूनिवर्सिटी में "क्विर्थ - 2025" का भव्य उद्घाटन

( Read 846 Times)

11 Feb 25
Share |
Print This Page

विक्रांत यूनिवर्सिटी में "क्विर्थ - 2025" का भव्य उद्घाटन

(mohsina bano)

ग्वालियर: विक्रांत यूनिवर्सिटी, ग्वालियर के इंट्राम्यूरल स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक वार्षिक कार्यक्रम "क्विर्थ - 2025" का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सी पी सिंह भाटी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, योग विज्ञान, लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (एलएनआईपीई), ग्वालियर ने शिरकत की। सम्माननीय अतिथि के रूप में प्रो. एम के सिंह, प्रोफेसर, स्पोर्ट्स साइकोलॉजी एवं परीक्षा नियंत्रक, एलएनआईपीई, ग्वालियर उपस्थित रहे।

चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़ ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि विक्रांत यूनिवर्सिटी शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कहा, "विश्वविद्यालय छात्रों के शारीरिक, मानसिक और सांस्कृतिक विकास में अहम भूमिका निभा रहा है, और ऐसे आयोजन इसकी शिक्षा नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।"

कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने इस दिशा में कई योजनाएं बनाई हैं, ताकि छात्रों का समग्र विकास हो सके।

रजिस्ट्रार ऋचा वर्मा ने कहा कि "क्विर्थ - 2025" स्पोर्ट्स इवेंट छात्रों के लिए प्रेरणादायक होगा और इसमें भाग लेकर वे अनुशासन, टीम स्पिरिट और नेतृत्व कौशल विकसित करेंगे।

प्रो वीसी प्रो. (डॉ.) पी एस चौहान ने आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए इसकी सफलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम समन्वयक प्रो. आनंद सिंह ने कहा कि आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्य पूरी तरह से समर्पित हैं और यह आयोजन छात्रों के लिए यादगार रहेगा।

डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, शतरंज, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, टग ऑफ वॉर और साइकिल रेस जैसे कई खेल इस आयोजन का हिस्सा होंगे।

डिप्टी रजिस्ट्रार के डी पाठक ने उद्घाटन समारोह का सफल संचालन किया। कार्यक्रम में जितेंद्र यादव, डॉ. वीर नारायण, प्रो. संदीप तिवारी, प्रो. नितिन अग्रवाल, दिलीप सिंह राजपूत, प्रो. निशांत कुशवाह, अल्का यादव, नागेंद्र यादव, विक्रम सिंह तोमर, हरिओम सिंह राजावत, यशवर्धन तिवारी, नरेंद्र शर्मा सहित विश्वविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

"क्विर्थ - 2025" की शानदार शुरुआत के साथ विक्रांत यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए खेल, मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों का यह भव्य मंच तैयार हो चुका है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like