GMCH STORIES

प्रोफेसर अमेरिका सिंह कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर आज प्रातः उदयपुर पहुंचे

( Read 1183 Times)

12 Jan 25
Share |
Print This Page

प्रोफेसर अमेरिका सिंह कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर आज प्रातः उदयपुर पहुंचे

प्रो अमेरिका सिंह का उदयपुर में छात्रों एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।प्रो सिंह पूर्व में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके है उनके कार्यकाल को चांसलर अवार्ड भी दिया जा चुका है। कोरोनावायरस महामारी के समय उनके द्वारा विश्वविद्यालय में भव्य मुख्य द्वार, देश का प्रथम संविधान पार्क एवं संविधान स्तंभ इन्हीं के कार्यकाल में CSR के माध्यम से बना तथा विश्वविद्यालय में आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग एवं RCI के पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करवाया। विश्वविद्यालय में कई अन्य विभाग यथा फैशन टेक्नोलॉजी का आधुनिकरण, सोशल वर्क डिपार्टमेंट, एक दिन में 151 वेबीनार का कीर्तिमान इन्हीं के द्वारा पूर्ण हुए। आदिवासी मिलाप योजना, देश में राणा प्रताप के नाम से 155 संस्थाओं से जोड़ने का कार्य तथा आंतरिक स्रोतों से एक करोड़ 11 लाख का सहयोग कोरोनावायरस के समय राज्य सरकार को किया। विश्वविद्यालय के 102 शिक्षकों को एक दिन में नियमित करने का काम तथा रिटायरमेंट के दिन ही समस्त भुगतान की प्रथा प्रारंभ की।

प्रो सिंह वर्तमान में Association of University of asia and Pacific के एक्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य भी है जहां पर उनके कार्यों की प्रशंसा की जा रही है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like