ग्वालियर, 6 जनवरी 2025: विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने राजा मान सिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. स्मिता सहस्त्र बुद्धे और रजिस्ट्रार प्रो. राकेश कुशवाह से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात दोनों विश्वविद्यालयों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग के लिए एक अहम कदम साबित हुई।
प्रो. अमेरिका सिंह ने राजा मान सिंह तोमर विश्वविद्यालय के संगीत और दृश्य कला के स्नातकोत्तर एवं शोध विद्यार्थियों से मुलाकात की और उनसे उनके शोध कार्य, कला से जुड़ी रुचियों और भविष्य के लक्ष्यों पर चर्चा की। इस संवाद में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और कुलपति से मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रो. अमेरिका सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कला और संगीत में नवाचार और परंपरा का संतुलन बनाए रखना आवश्यक है।
दोनों विश्वविद्यालयों के बीच विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर में संगीत एवं कला विभाग की स्थापना और नवाचार की दिशा में कार्य योजना तैयार करने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। इस पहल को ग्वालियर शहर के सांस्कृतिक और शैक्षिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना गया। प्रो. अमेरिका सिंह ने कहा कि विक्रांत यूनिवर्सिटी संगीत, कला और संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।
राजा मान सिंह तोमर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. स्मिता सहस्त्र बुद्धे ने इस सहयोग को सकारात्मक बताया और कहा कि यह कदम ग्वालियर को एक सांस्कृतिक और शैक्षिक केंद्र के रूप में उभारने में सहायक होगा। दोनों विश्वविद्यालयों के बीच आगामी परियोजनाओं की सफलता की कामना की गई। यह बैठक एक नई साझेदारी की नींव रखेगी, जिससे शिक्षा, संगीत और कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं।