GMCH STORIES

107वीं इण्डियन इकोनॉमिक एसोसिएशन (आईईए) की अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस का हुआ समापन 

( Read 3176 Times)

30 Dec 24
Share |
Print This Page

एसोसिएशन ऑफ इंडियन युनिवर्सिटी ( एआईयू) के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) विनय कुमार पाठक ने बतौर मुख्य अतिथि तथा श्री भानू प्रताप सिंह कुलपति, महर्षि विश्वविद्यालय लखनऊ ने बतौर विशिष्ट अतिथि की शिरकत 

देश की आर्थिक नीति को मजबूती एवं सही दिशा देने वाले रचनात्मक कार्यों पर जोर देना आईईए की हो प्राथमिकता: प्रो. (डॉ.) विनय पाठक, चेयरमैन एआईयू

समारोह की अध्यक्षता प्रो. आध्या प्रसाद पाण्डेय, अध्यक्ष इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन ने की

प्रोफेसर अमेरिका सिंह, आईईए एपेक्स बॉडी के चेयरमेन तथा विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर के कुलपति ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया

इण्डियन इकोनॉमिक एसोसिएशन ने उत्कृष्ट पत्र वाचन तथा आर्थिक नीति के उत्कृष्ट वक्ताओं को विभिन्न प्रतिष्ठित अवॉर्ड से किया  सम्मानित 

अंतरास्ट्रीय पदक विजेता खिलाडियों एवं खेल प्रशासकों को सम्मानित कर किया अभिनन्दन।    

107वीं इण्डियन इकोनॉमिक एसोसिएशन (आईईए) की अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस का हुआ समापन 

जयपुर | 107वीं भारतीय आर्थिक संघ (आईईए) की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का सफलतापूर्वक समापन एपेक्स यूनिवर्सिटी परिसर में हुआ। इस अवसर पर देश-विदेश के कई प्रमुख शख्सियतों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आर्थिक, शैक्षिक एवं खेल क्षेत्र में योगदान देने वाले कई व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

कांफ्रेंस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन ऑफ इंडियन युनिवर्सिटी (एआईयू) के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) विनय कुमार पाठक और सम्माननीय अतिथि के रुप में महर्षि विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति श्री भानू प्रताप सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता, प्रो. आद्य प्रसाद पाण्डेय, अध्यक्ष इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन ने की।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) विनय पाठक,अध्यक्ष भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की आर्थिक नीति को मजबूती और सही दिशा देने के लिए रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों पर विशेष ध्यान देना बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने भारतीय शिक्षा प्रणाली और विश्वविद्यालयों के महत्व को रेखांकित करते हुए यह भी कहा कि आईईए को अपनी प्राथमिकताओं में इन पहलुओं को शामिल करना चाहिए, ताकि देश की आर्थिक संरचना को मजबूती प्रदान की जा सके।

प्रो. (डॉ.) विनय पाठक ने यह भी बताया कि वर्तमान समय में जब देश आर्थिक बदलावों और चुनौतियों का सामना कर रहा है, तब शिक्षा, शोध और नवाचार के माध्यम से हम अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक प्रतिस्पर्धात्मक और सक्षम बना सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों को इस दिशा में अपनी भूमिका निभानी होगी, ताकि छात्रों में रचनात्मक सोच और उद्यमिता के प्रति जागरूकता बढ़ सके, जो अंततः देश की आर्थिक प्रगति में सहायक होगी।

समापन समारोह में प्रो. अमेरिका सिंह, आईईए के एपेक्स बॉडी के चेयरमैन एवं विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर के कुलपति ने अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया।

इस मौके पर एपेक्स युनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. रवि जूनिवाल भी उपस्थित रहे।

पुरस्कार और सम्मान समारोह

समारोह के दौरान विभिन्न सम्मान और पुरस्कार वितरित किए गए। इन पुरस्कारों में प्रमुख रहे:

आई ई ए प्रथम सागर जूनिवाल अवॉर्ड से पुरस्कार एवं ग्यारह हजार रुपए की नकद राशि प्रो. (डॉ.) डी एम दिवाकर को सम्मानित की गई।

अटल बिहारी वाजपेयी स्वर्ण पुरस्कार: शिक्षाविद एवं आर्थिक विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष पंत को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
भारतीय आर्थिक संघ के फेलो अवॉर्ड: डॉ. सुल्तान सिंह, निदेशक विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर और डॉ. अशोक आचार्य, निदेशक सिंघानिया लॉ कॉलेज को यह सम्मान प्राप्त हुआ।

जेके मेहता अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार: *डॉ. सचिन गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय को यह पुरस्कार मिला।

सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता के लिए प्रो. पी.आर. ब्रह्मानंद मेमोरियल पुरस्कार: यह पुरस्कार उन शोधकर्ताओं को दिया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया।

वी. के. आर.वी. राव लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार: से डॉ. चरण सिंह, चेयर प्रोफेसर आरबीआई, आईआईएम, बेंगलुरू को यह पुरस्कार दिया गया।

आईईए प्लेटिनम प्रायोजक पुरस्कार: से कौशलेंद्र सिंह, ओमान को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर खेल क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित श्री राम सिंह शेखावत, श्री संदीप सिंह चौहान (आईजी पुलिस राजस्थान), श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ (एडिशनल एसपी, ग्रेटर निगम जयपुर), श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ (पूर्व जिला खेल अधिकारी), डॉ. कुलदीप सिंह झाला (खेल प्रशासक एवं सलाहकार), और अंतरराष्ट्रीय रोल बॉल खिलाड़ी श्री रमेश सिंह को सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त, लायंस क्लब अध्यक्ष श्री पीयूष सोनी जैन सहित कई अन्य व्यक्तियों को भी खेल क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सचिन गुप्ता, डॉ. इंदू वार्ष्णेय और डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने किया। इनकी कुशल संचालन क्षमता ने समारोह को और भी प्रभावशाली बना दिया।

इस प्रकार, इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन की इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित कर उनकी मेहनत और समर्पण को सराहा। यह कार्यक्रम न केवल आर्थिक नीति और शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण था, बल्कि इसने खेल, शिक्षा और समाज के अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता को प्रोत्साहित किया, कार्यक्रम के अन्त आईईए की और से प्रो. डी के अस्थाना ने सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like