उदयपुर । हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र उदयपुर के केंद्र समन्वयक डॉ राकेश दशोरा ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था (श्री रामचंद्र मिशन) के संस्थापक पूज्य श्री बाबूजी महाराज के 126 में जन्म दिवस के पावन अवसर पर हार्टफुलनेस संस्थान के अध्यक्ष एवं वैश्विक मार्गदर्शक श्री कमलेश डी. पटेल - दाज़ी कान्हा शांति वनम से उदयपुर आश्रम का उदघाटन करेंगे।
बुधवार 30 अप्रैल 2025 को हार्टफुलनेस के वैश्विक मुख्यालय, कान्हा शांतिवनम् से परम पूज्य बाबूजी महाराज के जन्मोत्सव भंडारा कार्यक्रम के शुभारम्भ पर प्रातः 6.15 बजे से प्रसारित सीधे कार्यक्रम में पूज्य दाजी अपने कर कमलों से "उदयपुर हार्टफुलनेस आश्रम" का आभासी उदघाटन करेंगे । इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण यू ट्यूब पर देखा जा सकता है।
डॉ दशोरा ने बताया कि मुख्यालय से स्वीकृत राशी रुपये 6.7 करोड़ के बजट से आर -7, चित्रकूट नगर ए ब्लॉक में भारतीय कम्पनी सेक्रेटरी संस्थान के पास हार्टफुलनेस आश्रम का निर्माण किया जा रहा है। जी प्लस चार मंजिला इस आश्रम में, दो मंजिला ध्यान कक्ष, चिल्ड्रन सेंटर, डोरमेट्री, किचिन, डाइनिंग हॉल लाइब्रेरी कक्ष, सभा कक्ष, कार्यालय हेतु कमरे और अतिथियों के ठहरने के लिए आवश्यक सुविधायुक्त 14 कमरे भी बनाए जाएंगे। हार्टफुलनेस की जोन समन्वयक श्रीमति मधु मेहता ने बताया कि आश्रम के उदघाटन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में कान्हा से चालीस हजार से अधिक और ऑनलाइन लाखों अभ्यासी भाई बहन पूज्य बाबूजी महाराज के भंडारा कार्यक्रम में उदयपुर आश्रम के उदघाटन के साक्षी बनेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 17 अप्रैल श्री राम नवमी के दिन ही पूज्य दाजी की ऑनलाइन उपस्थिति में उदयपुर राजपरिवार की सदस्या कुंवरानी श्रीमति निवृत्ति जी मेवाड़ ने उदयपुर आश्रम की आधारशिला रखी थी। उस अवसर पर दाजी ने घोषणा की थी की आशा है 30 अप्रैल 2025 का सामूहिक सत्संग हम नवनिर्मित उदयपुर आश्रम में करेंगे। आज उनके कथन को साकार करते हुए चित्रकूट नगर स्थित हार्टफुलनेस आश्रम के ध्यान कक्ष में उदघाटन के साथ साथ सत्संग किया जाएगा जिसमें उदयपुर के गणमान्य नागरिकों और अभ्यासी भाई बहनों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।