(mohsina bano)
उदयपुर। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को सात दिवसीय वेस्ट टू वेल्थ (पेपरमैशी) कार्यशाला का समापन हुआ।
पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सात दिवसीय वेस्ट टू वेल्थ (पेपरमैशी) कार्यशाला का समापन मंगलवार को हुआ। जिसमें करीब 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला विशेषज्ञ रामदेव मीणा द्वारा पेपरमेशी की बारीकियां बताई गई। जिसमें कागज को गलाना, मुलतानी मिट्टी आदि से मसाला तैयार करना आदि बताया गया। तैयार लुगदी से विभिन्न प्रकार कि कलाकृतियों को तैयार किया गया तथा प्रदर्शनी लगाई गई।
इस अवसर पर केन्द्र के उपनिदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत ने वेस्ट टू वेल्थ से बनी पेपर मैशी कलाकृतियों की प्रशंसा की। सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही विशेषज्ञ, सहायक व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। केन्द्र के अधिकारी सी. एल. सालवी, राकेश मेहता, मुकुल औदिच्य आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के मुकुल औदिच्य ने किया।