उदयपुर। श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान की ओर से 18 मई से देेवेन्द्र धाम में 21 वां 8 दिवसीय बाल संस्कार धार्मिक एवं नैतिक संस्कार शिविर आयोजित किया जायेगा।
संस्थान की अध्यक्ष संध्या नाहर ने बताया कि शिविर 18 से 25 मई तक आयोजित होगा। जो प्रतिदिन प्रातः साढ़े 6 बजे से साढ़े 11 बजे तक चलेगा। जिसमें 6 से 14 वर्ष तक के जैन बालक-बालिकायें भाग लेंगे। मंत्री इन्दिरा चोर्डिया ने बताया कि शिविर में बच्चों को धार्मिक अध्ययन,योगा,नृत्य,एवं क्राफ्ट की कक्षायें लगेगी।
आज देेवेन्द्र धाम में पुष्पवती म.सा.की पुण्यतिथि पर नवकार महामंत्र का जाप करवाया गया। अल्पसंख्यक जैन कॉन्फ्रेन्स की अध्यक्षा अनिता भण्डारी द्वारा पक्षियों के लिये जल परिण्डे सभी सदस्यों को वितरीत किये गये। धन्यवाद की रस्म वनीता पामेचा ने अदा की।