उदयपुर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जयपुर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज उधवानी की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने सरकार से उनके परिवार को सम्मानजनक आर्थिक सहायता देने कि मांग की है। उन्होंने भजनलाल शर्मा सरकार से मांग की कि नीरज के परिजनों को कम से कम 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाए और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए ताकि परिवार के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।