उदयपुर, अप्रेल माह के चौथे शनिवार को पूरे विश्व में विश्व पशु चिकित्सा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी के तहत राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान एवं राजस्थान पशु चिकित्सा संघ के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कमलेश रजवानिया, सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक डॉ. शरद अरोड़ा, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, राजसमंद डॉ. शक्ति सिंह राजस्थान, पशु चिकित्सा संघ की अध्यक्ष डॉ. अनुपमा दीक्षित, डॉ. पदमा मील ने संस्थान के पत्रक का विमोचन किया। पशुपालन विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लिफलेट वितरित कर आमजन को पशु चिकित्सा क्षेत्र की महत्व के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर उप निदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने कहा कि जनस्वास्थ्य की दृष्टि से पशु स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है, अतः पशु स्वास्थ्य संरक्षण के लिए समूह में कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर संस्थान के डॉ. ओमप्रकाश साहू, डॉ. महेन्द्र मेहता, डॉ. विजय गुर्जर, डॉ. प्रवीण कुमार डामोर, डॉ. राजेन्द्र डोरवाल सहित कई अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।