उदयपुर। तपती गर्मी में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर का परिंडा अभियान शनिवार को भी जारी रहा।
संस्थान उपाध्यक्ष मंजूलता ने बताया कि बड़गांव पुलिस थाना परिसर में हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, कांस्टेबल सुरेश कुमार और महिला कांस्टेबल नूतन कुमारी ने परिंडे बांधे। थाना परिसर के बाहर भी पक्षी प्रेमियों ने परिंडे बांधे। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मूणवास में प्रधानाध्यापक विष्णु शंकर पांडा,अध्यापक धर्मेंद्र कुमार मीणा और ज्योति गुप्ता ने परिंडे लगाए। सेवा अभियान से प्रेरित होकर मावली स्थित सरकारी कॉलेज में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.पिनल जैन के नेतृत्व में परिंडे लगाए। संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि संस्थान की तरफ से नियमित रूप से आमजन को निशुल्क परिंडे भी वितरित किए जा रहे है।