उदयपुर। सिप अबेकस की ओर से स्टेट लेवल अबेकस प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलग अलग शहरों से 1500 बच्चों ने भाग लिया। सिप एकेडमी उदयपुर की डायरेक्टर डॉ राधिका सेठिया ने बताया की 11 मिनट में 240 से अधिक सवालों को हल करके बच्चों ने अपनी हाई स्पीड अर्थमेटिक स्किल्स व एकाग्रता का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में उदयपुर के कुल 79 बच्चों ने अलग अलग लेवल पर अवार्ड जीते.
ग्रैंड मास्टर लेवल सी पर जोयी सेठिया एवं लेवल 4 पर केशव शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्टेट चौंपियनशिप जीती एवं इन्हें 1000 रुपये का नक़द पुरस्कार मिला।
चार्वी पंचाल, पवित्र जैन, गर्वित कंठलिया, प्रेक्षा धन्नावत, अरहंत जैन, भव्य चौधरी, राघव माहेश्वरी, कृशा कुमावत, कार्तिक कनोजिया, जश्वी शाह, इप्शिता गर्ग, तनिष्का कुमावत, युवान यादव, एवलिन जिशॉय, फ़िओना राणा, रुद्रांश मोदी, दीया बापना, प्रेक्षा औदिच्य, जान्या डागलिया, शिवेष गर्ग एवं आयश्वी सिंह को फर्स्ट रनर अप का अवार्ड मिला।
हृदया उपाध्याय, अब्बास हुसैन, हृदया तिवारी, भव्यजीत बिश्नोई, हिमांक खेर, रुद्रतेज हनमन्त, कार्तिकेय बड़ाला, पूर्वाक्षी तंवर, यगना जोशी, अर्शिका अग्रवाल, प्रवल खंडेलवाल, समर्थ अग्रवाल, हीनल जैन, रिधान धन्नावत, वानीश्री त्रिवेदी, रिदम नागपाल, अक्षत माहेश्वरी, वीर गन्ना एवं आरोही कोठारी ने सेकंड रनर अप के अवार्ड जीते। 37 विद्यार्थियों ने थर्ड रनर अप का अवार्ड जीता एवं उदयपुर के 91 बच्चों को परफॉरमेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया
सबसे ज्यादा पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उदयपुर सेंटर को सेकंड चौंपियन ट्रॉफी प्रदान की गयी। मोनिका तिवारी को चौंपियन गुरु का अवार्ड मिला। इस दौरान 30 बच्चों को कोर्स पूर्ण करने पर ग्रैंड मास्टर्स की उपाधि से सम्मानित किया गया।