(mohsina bano)
उदयपुर : प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री पी.एन. शर्मा ने माईनिंग प्रक्रिया को सरल और व्यवस्थित बनाने के लिए सरकार द्वारा अपनाई गई आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने क्वार्टज, फेल्सपार, माईका और बेराइट्स खनिजों के खनन पट्टाधारकों के साथ आयोजित संगोष्ठी में कहा कि सरकार की योजनाओं से खनन उद्योग को फायदा होगा और देश आत्मनिर्भर बनेगा।
उन्होंने बताया कि इन खनिजों को मेजर मिनरल्स के रूप में शामिल करने के बाद खनन की प्रक्रिया वैज्ञानिक और पर्यावरणीय दृष्टि से बेहतर होगी। शर्मा ने खनन पट्टाधारियों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और संबंधित समस्याओं पर मार्गदर्शन दिया। इस दौरान कई अन्य अधिकारियों ने भी खनन उद्योग की समस्याओं पर चर्चा की और समाधान देने की पहल की।