(mohsina bano)
उदयपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर फतेहसागर की पाल पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शोक व्यक्त करते हुए इसे “कायराना और सुनियोजित” हमला बताया। उन्होंने इसे पाकिस्तान की साजिश और राष्ट्रीय एकता पर प्रहार बताया। शर्मा ने स्थानीय पोनीवालों और गाइड्स को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने अपनी जान देकर पर्यटकों की जान बचाई। उन्होंने इस हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की और आगामी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। शर्मा ने भाजपा पर समाज में विभाजन फैलाने का आरोप भी लगाया।