(mohsina bano)
उदयपुर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर ई-मित्र केंद्रों पर निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली की शिकायतों को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने दो दिन में 181 ई-मित्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 64 केंद्रों में अनियमितताएं पाई गईं, जिन पर शास्ति आरोपित की गई।
डीओआईटी की संयुक्त निदेशक पूजा साहू ने बताया कि इस विशेष मुहिम का उद्देश्य आम जनता को निर्धारित शुल्क पर ई-मित्र सेवाएं उपलब्ध कराना था। इसके साथ ही सभी जिला समन्वयकों को ई-मित्रों के लिए सेवा शुल्क सूची और कॉ-ब्रांडेड बैनर चस्पा करने के निर्देश दिए गए।
इससे पहले जिला कलक्टर ने गोगुन्दा में भी ई-मित्र केंद्र का निरीक्षण किया था, जहां अधिक शुल्क वसूले जाने की शिकायत पर संचालक का लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दिए गए थे।