(mohsina bano)
उदयपुर। उदयपुर संभाग के सहकारी बैंकों और सहकारिता विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक दी राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संजय पाठक की अध्यक्षता में दी उदयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रतापनगर स्थित प्रधान कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक से पूर्व अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में बैंक के बाहर शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन श्री पाठक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्रीमती गुंजन चौबे द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि प्याऊ की स्थापना कर बैंक ने सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया है।
बैठक की शुरुआत करते हुए दी उदयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री अनिमेष पुरोहित ने बैंक की वित्तीय वर्ष 2024-25 की उपलब्धियां साझा कीं। इस अवसर पर पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना में श्रेष्ठ कार्य करने वाली 4 समितियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही तीन समितियों को माइक्रो एटीएम व तीन किसानों को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए।
श्री पाठक ने बैठक में सहकारी बैंकों के बिजनेस पैरामीटर्स की समीक्षा की और एनपीए में कमी लाने पर बल दिया। साथ ही अल्पकालीन ऋण के अतिरिक्त दीर्घकालीन कृषि और अकृषि ऋणों के वितरण की भी आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के दौरान सहकार से समृद्धि की सभी 54 पहलों पर कार्य योजना बनाकर अमल किया जाना चाहिए।
गो-लाइव से वंचित पैक्स को इस माह के अंत तक गो-लाइव करने के निर्देश दिए गए। गो-लाइव समितियों में वाउचर एंट्री, डे-एंड प्रक्रिया और सिस्टम ऑडिट को नियमित करने के निर्देश दिए गए।
क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी श्री आशुतोष भट्ट ने समितियों की ऑडिट प्रगति की जानकारी दी, जिस पर संतोष जताते हुए वर्ष 2024-25 के लिए नियमानुसार ऑडिट प्रस्ताव लेने का सुझाव दिया गया।
बैठक में संभाग के सभी सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक, जिला इकाइयों के उप रजिस्ट्रार, विशेष लेखा परीक्षक एवं डेयरी अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धर्मेश मोटवानी ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री अनिमेष पुरोहित द्वारा किया गया।