(mohsina bano)
उदयपुर। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को हुए एक युवक के साथ पुलिस कार्रवाई को लेकर उच्च स्तरीय जांच और पीड़ित के बेहतर इलाज की मांग करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. संजीव राजपुरोहित ने बताया कि 19 वर्षीय अभिषेक मीणा को स्थानीय पुलिस द्वारा बिना सूचना जबरन घर से उठा लिया गया और बाद में परिजनों को एमबी हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती होने की सूचना दी गई। अस्पताल पहुंचने पर युवक की गंभीर हालत देखी गई, जिससे परिवारजनों में रोष फैल गया।
ज्ञापन में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए उच्च अधिकारियों से पूरे प्रकरण की जांच की अपील की गई है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। साथ ही घायल युवक के बेहतर इलाज की समुचित व्यवस्था करने की भी मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, ब्लॉक अध्यक्ष रूप लाल मीणा, महिला कांग्रेस की शांता प्रिंस, डॉ. संजीव राजपुरोहित, भूपेंद्र चौहान, कांतिलाल कलाल, धनपाल जैन, सुंदर लाल मीणा, खेरवाड़ा प्रधान पुष्पा देवी मीणा, नयागांव प्रधान कमला देवी परमार, महेंद्र डामोर, गणेश लाल मीणा, शांतिलाल, ललित कुमार मीणा, लक्ष्मण सिंह मीणा, पंकज कुमार मीणा, लक्ष्मी लाल सोनी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।