GMCH STORIES

सांसद डॉ रावत की जनसुनवाई में आई 60 से ज्यादा परिवेदनाएं

( Read 883 Times)

26 Apr 25
Share |
Print This Page
सांसद डॉ रावत की जनसुनवाई में आई 60 से ज्यादा परिवेदनाएं

उदयपुर। सांसद मन्नालाल रावत ने शुक्रवार को जिला परिषद स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई की जिसमें विभिन्न संस्थाओं, संगठनों और व्यक्तिगत रुप से 60 से ज्यादा परिवेदनाएं आईं। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बडी संख्या प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर सांसद कार्यालय पहुंचे। कई लोग आवारा कुत्तों लेकर हो रही परेशानी, विभिन्न क्षेत्रों में जल संकट तथा सफाई व्यवस्था जैसी जन समस्याएं लेकर भी पहुंचे। 
सांसद श्री रावत ने सुबह साढे दस बजे जन सुनवाई शुरु की और दोपहर करीब 1 बजे तक चली। सांसद ने सभी प्रतिनिधि मंडल को बडी सहजता और गंभीरता से सुना और जिन मांगों का समाधान मौके पर ही हो सकता था उनको लेकर तत्काल अधिकारियों से बात कर निवारण करवाया। कई लोग अपने स्थानांतरण की अर्जिया भी लेकर आए। 
भूपाल कॉपरेटिव सोसायटी को लेकर ज्ञापन: पूज्य सिंधी पंचायत सोसायटी, प्रतानगर की ओर से प्रतिनिधि मंडल ने श्री भूपाल कॉओपरेटिव सोसायटी प्रतानगर की 200 फीट रोड पर बने मकानों के पट्टे जारी करने के संबंध में यूडीए अधिकारियों को निर्देश देने को लेकर ज्ञापन दिया। बताया कि पिछले 75 वर्षों से बने मकानों के पट्टे नहीं दिए गए हैं। 
पंचायत समिति गोगुंदा को लेकर ज्ञापन: पंचायत समिति गोगुंदा प्रधान सुंदर देवी और प्रतिनिधिमंडल की ओर से ज्ञापन देकर उदयपुर विकास प्राधिकरण के विस्तार में गोगुंदा पंचायत समिति का काफी क्षेत्र शामिल करने को लेकर विरोध किया गया तथा इसको वर्तमान स्थिति में ही रखने की मांग की। बताया कि यह पूरा क्षेत्र टीएसपी है इसलिए इसके यथावत रखा जाना चाहिए। 
राजस्व ग्राम गुड को ग्राप पंचायत बनाए: पंचायत वासी बामनिया और गुड के ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत बामनिया के प्रस्तावित पुर्नगठन में राजस्व गांव गुड को ग्राम पंचायत बनाए जाने की मांग की है। बताया कि गुड सबसे बडी आबादी का क्षेत्र है। 
शहर की समस्याओं को लेकर ज्ञापन: होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यशवर्धन सिंह राणावत व प्रतिनिधि मंडल ने आवारा कुत्तों की समस्या, सहेलीनगर में खुला कचरा पोइंट, अंबापोल बाहर कचरा पोइंट तथा स्वरुपसागर नया पुल के पास खुला कचरा पोइंट को लेकर जानकारी दी और नगर निगम को इस संबंध में पाबंद करने  का आग्रह किया।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like