(mohsina bano)
उदयपुर। लोक सेवा दिवस पर मुख्यमंत्री उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी का अभिनंदन लेक्रोज के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों द्वारा संभागीय आयुक्त कार्यालय में किया गया।
संभागीय आयुक्त को यह सम्मान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा आदिवासी बहुल क्षेत्रों में ओलंपिक खेल लैक्रोज के प्रोत्साहन और उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने आदिवासी अंचल के खिलाड़ियों को सीएसआर फंड से आर्थिक सहायता, अभ्यास के लिए एस्ट्रोटर्फ, फ्लड लाइट, छात्रावास जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई, जिससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर मिला।
इस अवसर पर जनजाति विकास विभाग आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, गितेश श्री मालवीय, ज्योति जैन, अमृता दाधीच, भारतीय टीम की कप्तान सुनीता मीणा सहित कई पदक विजेता खिलाड़ी और प्रशिक्षक नीरज बत्रा उपस्थित रहे। सभी ने आयुक्त के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।