उदयपुर । उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) द्वारा शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को सायं 5 बजे यूसीसीआई भवन के पायरोटेक टेम्पसन्स सभागार में एक परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में भारतीय खान ब्यूरो (IBM) के चीफ कंट्रोलर ऑफ माइन्स एवं कंट्रोलर जनरल इंचार्ज श्री पियूष नारायण शर्मा उपस्थित रहेंगे।
यूसीसीआई अध्यक्ष श्री एम.एल. लूणावत ने बताया कि यह बैठक खनन व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों एवं व्यवसायियों के हित में आयोजित की जा रही है। मानद महासचिव डॉ. पवन तलेसरा ने क्षेत्र के सभी खनन उद्यमियों से इस बैठक में भाग लेने की अपील की है, जिससे वे खनन क्षेत्र से संबंधित जानकारी एवं सुझावों से लाभान्वित हो सकें।