(mohsina bano)
उदयपुर। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. संजीव राजपुरोहित ने बताया कि पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या से पूरा देश शोकाकुल है। इस दर्दनाक घटना में दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करने हेतु उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कैंडल मार्च आयोजित किया जाएगा।
यह कैंडल मार्च कल, दिनांक 25 अप्रैल 2025 को सायं 7 बजे सबसिटी सेंटर चौराहा, सवीना (सब्जी मंडी के सामने) से निकाला जाएगा। सभी नागरिकों से इस श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने की अपील की गई है।