(mohsina bano)
उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप 'मेन,' उदयपुर के तत्वावधान में स्वर्गीय श्री परमेश्वर पोरवाल की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला पोरवाल द्वारा फतेहसागर पाल स्थित फिश एक्वेरियम के पास 200 परिंडों का वितरण किया गया। गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए जल उपलब्ध कराने के इस सेवा कार्य को जीवदया की प्रेरणादायक मिसाल बताते हुए ग्रुप अध्यक्ष श्री के एस नलवाया एवं सचिव श्री गौतम कुमार नागोरी ने पोरवाल परिवार को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने इस दान-पुण्य की परंपरा को बनाए रखने की अपील भी की।
कार्यक्रम के समापन पर मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा द्वारा पहलगाम में हुए 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में प्रधानमंत्री को संबोधित निंदा पत्र पढ़ा गया तथा दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर श्रीमती एवं श्री मोहन जी बोहरा (पूर्व अध्यक्ष, मेवाड़ रीजन), श्री सुनील गांग (जोन कोऑर्डिनेटर), श्री ख्याली लाल जी सिसोदिया, श्री श्याम लाल शिशोदिया, श्रीमती एवं श्री शांतिलाल जी मेहता, श्रीमती एवं श्री के एस नलवाया, श्रीमती एवं श्री कमल कोठारी, श्री नरेंद्र कंठालिया, श्रीमती एवं श्री प्रवीण मेहता, श्रीमती शकुंतला पोरवाल, श्री अनिल चपलोत, श्री अशोक नागोरी, श्रीमती एवं श्री रोशन दूगड़, श्री नरेंद्र सेठ, श्रीमती स्नेहलता पोरवाल एवं श्रीमती प्रतिभा सुराणा सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।