उदयपुर। फ़ेमफ़ोर्स मितवा सोसाइटी ने डबोक स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बामनीय खेत उदयपुर को गोद लिया। अब उस विद्यालय का सर्वांंिगण विकास होगा।
क्लब की संरक्षक तृप्ति मोदी ने बताया कि सामाजिक कार्याे की तरफ़ आगे बढ़़ते हुए एक बड़ा कार्य हाथ में लिया है। स्कूल में बच्चों को साफ़ और स्वच्छ पानी के लिए क्लब ने आरओ लगवाया। क्लब अध्यक्ष उमा अग्रवाल, सचिव नेहा पोरवाल एवम सृष्टि लोढ़ा ने आगे भी स्कूल की जरूरतों को समय समय पर पूरा करने का निश्चय किया है. सामाजिक और मनोरंजन कार्य यही फ़ेमफ़ोर्स क्लब का सिद्धांत है।