(mohsina bano)
उदयपुर । प्रदेश में बढ़ती गर्मी और हीटवेव के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा राहत उपायों की सक्रियता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार दोपहर गोगुन्दा क्षेत्र का दौरा कर हीटवेव प्रबंधन और पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की।
कलक्टर मेहता ने एसडीएम कार्यालय में उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि सभी विभागों में छाया, ठंडा पानी और लू से बचाव के पर्याप्त इंतज़ाम हों। आमजन को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने हैंडपंप स्वीकृतियों, भौतिक प्रगति और बजट घोषणाओं की स्थिति की भी समीक्षा की।
इसके पश्चात कलक्टर ने पंचायत समिति परिसर स्थित एक ई-मित्र शॉप का औचक निरीक्षण किया। निर्धारित दर सूची न चस्पा होने और अधिक शुल्क वसूली पर उन्होंने संचालक का लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिए।
गोगुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल परिसर में रंग-रोगन आदि कार्यों के निर्देश दिए।
इससे पूर्व कलक्टर मेहता ने बड़ी तालाब, छोटा मदार और बड़ा मदार जलाशयों का निरीक्षण किया। बड़ी तालाब की भराव क्षमता और सिंचित क्षेत्र की जानकारी लेते हुए उन्होंने इसे वेटलैंड में शामिल करने की संभावना पर विचार करने को कहा। वहीं बाहुबली हिल्स पर पर्यटकों की सुरक्षा हेतु रेलिंग निर्माण के निर्देश यूडीए आयुक्त राहुल जैन को दिए।