(mohsina bano)
उदयपुर। विज्ञान समिति वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ द्वारा मासिक स्नेह मिलन समारोह "गणगौर फेस्ट" गत दिनों संयोजिका डॉ. पुष्पा कोठारी और अध्यक्ष श्रीमती कंचन सोनी के सान्निध्य में हर्षोल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कंचन सोनी द्वारा स्वागत से हुई, तत्पश्चात कोर ग्रुप सदस्यों, कोठारी साहब और भटनागर साहब ने ईशर-गणगौर की पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में महिलाओं ने एकल और समूह नृत्य प्रस्तुत कर उत्सव को जीवंत बना दिया।
मंजू सरूपरिया की टीम द्वारा एक लकी गेम आयोजित किया गया जिसमें सभी बहनों ने भाग्य आजमाकर पुरस्कार प्राप्त किए। इसके बाद कंचन सोनी और चंदा बोहरा द्वारा गणगौर विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें सभी बहनों ने उत्साह से भाग लिया।
मीडिया प्रभारी प्रो. विमल शर्मा ने बताया कि गणगौर वेशभूषा प्रतियोगिता में चंद्रकला कोठारी, अनीता गोयल, कमलेश गर्ग, मंजू सरूपरिया, आशा खमेसरा, मंजू बाफना और भगवती साहू को "बेस्ट गणगौर पुरस्कार" डॉ. पुष्पा कोठारी द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मंजू सरूपरिया ने किया और रेनू खमेसरा के आभार प्रदर्शन के बाद सभी 75 बहनों ने अल्पाहार का आनंद लिया।