उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से आयोजित होने वाले सर्व समाज सामूहिक विवाह के लिए जरुरतमंद जोडे 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इन जोडो को विवाह में कोई शुल्क नहीं देना है। विवाह की सारी व्यवस्थाएं संगठन की ओर से की जा रही है।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि संगठन की ओर से सर्व समाज के लिए सामूहिक विवाह समारोह 17 मई 2025 को तय किया है। एक दिन के इस समारोह में सभी वैवाहिक कार्यक्रमों के बाद रात को मां अंबे के नाम एक भजन संध्या भी होगी। अपराह्न करीब 3 बजे बोहरा गणेशजी से दुल्हा-दुल्हन की शोभायात्रा बोहरा गणेशजी मंदिर से प्रारंभ होगी जो महासतिया चौराहे पर सत्यम गार्डन पहुंचेगी। शोभायात्रा में हाथी, घोडी, बग्गिया और बैंडबाजे होंगे। बागडी ने बताया कि दोनों परिवारों की ओर से 50-50 लोग आमंत्रित होंगे। बागडी ने बताया कि जो भी जरुरतमंद जोडे हैं जो आर्थिक कारणों से विवाह नहीं कर पा रहे हैं वे 5 मई तक अपने आवेदन उनके मोबाइल नंबर 9358387480 पर कॉल करके कर सकते हैं। संगठन के संरक्षक विनोद पांडे एवं निर्मल कुमार पंडित ने बताया कि लडका-लडकी दोनों बालिग होने चाहिए और दोनों में वैवाहिक संबंध की आपसी सहमति होनी चाहिए। दुल्हा व दुल्हन परिवार से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन यह विवाह समारोह पूरी तरह से दहेज मुक्त होगा तथा लेनदेन के कोई भी आडम्बर नहीं होंगे। उन्होंने विभिन्न समाजों के अध्यक्ष और महामंत्री से भी अपील की है कि वह अपने समाज में अगर ऐसे कोई जरूरतमंद जोड़े हैं तो उन्हें वह सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह से जोड़े।