(mohsina bano)
उदयपुर : राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्ड़ल, क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना के अनुसार, फोस्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता जनचेतना यात्रा निकाली गई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कलक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की।
इस दौरान, जिला कलक्टर ने अधिकारियों को हीट वैव से बचाव के लिए निर्देशित किया और फतहसागर झील व गुलाब बाग क्षेत्र में कपड़े के थैले एवं कम्पोस्टेबल बैग वितरित किए। उन्होंने आमजन को एकल प्रयोग प्लास्टिक के नुकसान और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
विभिन्न विद्यालयों में पोस्टर प्रतियोगिता, शपथ ग्रहण और पौधारोपण का आयोजन किया गया। औद्योगिक इकाइयों ने भी पृथ्वी दिवस मनाया और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया।