(mohsina bano)
नई दिल्ली/उदयपुर। भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने कांग्रेस द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें भ्रामक और निराधार बताया है। आयोग ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से संपन्न हुई।
आयोग ने स्पष्ट किया कि चुनाव में 6.40 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया और मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों के एजेंट मौजूद थे। इसके अलावा, कांग्रेस द्वारा चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की कोई ठोस शिकायत नहीं दी गई। आयोग ने यह भी बताया कि 97,000 बूथ स्तर अधिकारियों और 1.03 लाख बूथ एजेंटों की नियुक्ति से पारदर्शिता सुनिश्चित की गई थी।
आयोग ने कहा कि बार-बार इन आरोपों को दोहराना लोकतंत्र और संस्थागत गरिमा के खिलाफ है, और चुनाव परिणामों पर सवाल उठाना देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास है।